आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला: जानें क्या हैं नए नियम ; आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत नए आधार नियमों को मंजूरी दे दी गई है। डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) के तहत सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन और पर्पस लिमिटेशन रिक्वायरमेंट्स को हरी झंडी दिखा दी है। इन नए नियमों के लागू होने से आधार का इस्तेमाल न केवल सरकारी कामकाज में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी काफी आसान और सुरक्षित हो जाएगा। अब निजी कंपनियां भी कानूनी तरीके से आधार सिस्टम का उपयोग कर सकेंगी, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
इस बदलाव की सबसे बड़ी विशेषता ‘फेस ऑथेंटिकेशन’ है। अब आधार वेरिफिकेशन के लिए चेहरे की पहचान का उपयोग किया जा सकेगा, जो पहले कई संस्थानों में प्रतिबंधित था। यह सुविधा उन स्थितियों में बहुत मददगार साबित होगी जहां उंगलियों के निशान (फिंगरप्रिंट) या आंखों की पुतली (आइरिस) के जरिए वेरिफिकेशन करना संभव नहीं हो पाता। इससे आधार कार्ड धारक की भौतिक उपस्थिति को अधिक सटीकता और सुरक्षा के साथ दर्ज किया जा सकेगा, विशेषकर उन जगहों पर जहां टिकट बुकिंग या इवेंट्स में सुरक्षा की अधिक आवश्यकता होती है।















